दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय बागनल, आंगनबाड़ी केंद्र नर्सरी स्कूल बागनल 1 तथा सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क, बन्दरजोरी का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध शैक्षणिक, पोषण एवं आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। राजकीय मध्य विद्यालय बागनल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था, नामांकन एवं बच्चों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया, उनसे विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे तथा उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया।उपायुक्त ने मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एमडीएम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों से यह भी जानकारी ली कि ...