रांची, जून 12 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर पर सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेटा को शत-प्रतिशत अपडेट करने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया। विधवा पुनर्विवाह योजना के प्रचार-प्रसार को भी प्राथमिकता देते हुए, सभी प्रखंडों में जनजागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने एमटीसी केन्द्रों में उपलब्ध बेड के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती और कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिय...