दुमका, जुलाई 23 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोड टास्क फोर्स की बैठक किया। बैठक में उपायुक्त दुमका द्वारा जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गई। निर्देश दिया गया कि नियमित वाहनों की जांच करें एवं नियम का पालन नहीं करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को लंबित हिट एंड रन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका को सभी थाना में ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...