सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय के सभी पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए डीसी ने पूजा पंडालो में सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए आने जाने का मार्ग, महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन एंव अन्य सुरक्षा के मापदंडो की समीक्षा की। उन्होंने सभी समितियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशमन यंत्र एवं बालू की बाल्टी रखने का निर्देश दिया। डीसी ने पूजा पंडाल आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए समिति से वोलेटियरो को भी एक्टिव रखने का निर्देश दिया। विसर्जन के दिन भी शांति एंव सौहार्दपुर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने शोभा यात्रा में भी पूरी...