सिमडेगा, अगस्त 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाके का भ्रमण करते हुए शहरी क्षेत्र का हालचाल जाना। डीसी ने बस स्टैंड, डेली मार्केट, मार्केट कम्पलेक्स, वेंडिग जोन, मेनरोड का भ्रमण किया। मौके पर डीसी ने शहर की साफ सफाई और शहर को सुव्यवस्थित रखने के लिए नप के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वेंडिंग जोन के निरीक्षण के क्रम में वहां सिलाई का काम कर रही महिलाओं ने जल जमाव की समस्या डीसी को बताई। जिस पर डीसी ने नगर प्रबंधक को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने और डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। डीसी ने वेंडिग जोन के आसपास देशी शराब की बिक्री पर भी नराजगी व्यक्त करते हुए इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बस स्टैंड के निरीक्षण के क्रम में भी गंदगी एवं बदहाली देख डीसी ने नराजगी व्यक्त की।...