सिमडेगा, फरवरी 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को जलछालन मिशन के तहत वाटरशेड अवेयरनेस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - वाटरशेड 2.0 परियोजना के कार्यक्षेत्र में वाटरशेड यात्रा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य मिटटी-जलसंरक्षण और वाटरशेड संरचनाओं के विकास के प्रति आम जन को जागरूक करना है। बताया गया कि एक मार्च तक परियोजना क्षेत्र बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत एवं समसेरा पंचायत के ग्रामों मे भ्रमण करते हुए ग्रामीण-जनों को संवेदित एवं जागरूक करने का कार्य करेगी। यात्रा के माध्यम से वाटरशेड महोत्सव, श्रमदान, वृक्षारोपण एवं जागरूकता की गतिविधियाँ की जा रही है। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एसी ज्ञानेन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रवि किशोर रा...