पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस एवं उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने शुक्रवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारियों ने वन स्टॉप सेंटर के रख-रखाव, उपस्थिति पंजी, सेंटर में आश्रित बालिकाओं की स्थिति, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन तथा पेयजल की गुणवत्ता आदि की जांच की। उपायुक्त ने बालिकाओं को उचित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में उनका नामांकन कराने का निर्देश डीईओ को दिया। उपायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। केंद्रीय प्रशासक ने बताया गया कि सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ-साथ रिश्तों को भी बचा रहा है। बीते 7 वर्षों में सेंटर में करीब 460 मामलों का निष्पादन किया गया है। अधिकांश मामले घरेलू हिंसा, द...