सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने सोमवार को नगर भवन परिसर स्थित रानी दुर्गावती आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर केंद्र में रुकने वाली महिलाओं को मिलने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा केंद्र में रुकने वाली महिलाओं से ली जाने वाली राशि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि केंद्र में रुकने वाली महिलाओं से ली जाने वाली सहयोग राशि के एवज में रसीद दिया जाना है। इधर सुरक्षा को लेकर एसपी एम अर्शी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीपीआरओ पलटू महतो, सदर बीडीओ समीर रनियर खलखो, नप प्रशासक समीर बोदरा, नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...