चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन एवं उत्पाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उक्त सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। इसमें प्रमुख रूप से विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि हस्तांतरण एवं भूमि चिन्हितिकरण, सीए लैंड, एफआरए, एनओसी से जुड़े मामलों की अद्यतन स्थिति, एनजीडीआरएस पोर्टल (प्रतिबंधित सूची) पर प्रविष्टि हेतु सूची प्राप्त करने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रगति, राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, लंबित दाखिल-खारिज एवं अस्वीकृत किए गए आ...