जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा, यह देखने के लिए शनिवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल भी दौरे पर निकले। उन्होंने डुमरिया और मुसाबनी प्रखंडों का दौरा किया। मुसाबनी स्थित पूर्वी व दक्षिण बादिया पंचायतों के सामुदायिक संसाधन भवन पहुंच कर उपायुक्त ने पंचायत में संचालित योजनाओं और प्रदत सुविधाओं की जानकारी हासिल की। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय पहुंच कर उपायुक्त ने स्कूल में पढ़ रही छात्राओं के साथ बातचीत की। साथ ही स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने छात्राओं को बेहतर तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करने की सलाह दी। उपायुक्त ने डुमरिया प्रखंड में कला केन्द्र प्रशिक्षण केन्द्र कांटाशोल में मह...