साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को साहिबगंज मंडल कारा का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुलाकाती रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज, कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, बैरकों की स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। डीसी ने कारा प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ व मानवीय बनाने पर जोर दिया। डीसी ने मंडल कारा परिसर में नव अधिष्ठापित ओपन जिम का उद्घाटन किया । तत्काल पुरूष बंदियों के लिए मंडल कारा में ओपन जिम का अधिष्ठापन हुआ है। ओपन जिम का अधिष्ठापन हो जाने से बंदियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। इससे पहले डीसी ने 27 नवम्बर को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया था।उस समय भोजन आदि के बारे में कुछ शिकायत मिली थी। डीसी ने इसबार खासतौर प...