सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा। डीसी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को पाकरटांड़ प्रखंड का भ्रमण किया। मौके पर डीसी ने सिकरियाटांड़ पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा करते हुए विभिन्न अभिलेखो की भी जांच की। जांच के क्रम में कैश बुक मेंटेन नहीं पाया गया जिसपर डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद डीसी ने 30 एकड़ में लगे आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। डीसी ने कार्य करने वाले मजदूरों से मुलाकत कर मजदूरों से मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने लाभुकों से भी मुलाकात की तथा पेड़ की बेहतर रख रखाव करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने इंटरक्रॉपिंग के तहत खाली जगह पर सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया। डीसी ने मनरेगा के तहत मिली सिंचाई कुप संवर्धन योजना का भी नि...