साहिबगंज, मार्च 2 -- साहिबगंज/तालझारी। डीसी हेमंत सती ने शनिवार को तालझारी के पगार पहाड़, बालको पहाड़ और भतभंगा पहाड़ का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभ प्राप्ति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत की गई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है या नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवासों की स्थिति का भी जायजा लिया। विरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत किए गए पौधरोपण कार्य एवं बिरसा आवास योजना के लाभुकों से मिलकर फीडबैक लिया।इस दौरान वार्ड सदस्य रुशील मालतो, सुशीला मालतो, सलोनी मालतो, समसुल पहाड़िया, रीना रूथ मालतो, बनियानमल मालतो...