चतरा, जुलाई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों, प्रवेश-निकास व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...