गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर डीआरडीए सभागार में जारी जिला स्तरीय काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने सहायक आचार्य (6-8 वर्ग, गणित एवं विज्ञान) पद के लिए काउंसलिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार का आदेश विज्ञापन प्रकाशन में दिए गए मापदंड तथा नियुक्ति नियमावली के नियमों को शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए कार्य करें। निरीक्षण में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क के कार्यों की भी जानकारी ली। मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी भी साथ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...