जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- फोटो-1 जिले के कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा साझा मंच बोड़ाम के के वाद्य यंत्र निर्माताओं को होगी सहूलियत जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिले के कारीगरों और शिल्पकारों के आजीविका संवर्धन, आत्मनिर्भरता तथा बाजार तक सीधी पहुंच बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट परिसर में जमशेदपुर हाट निर्माण का शिलान्यास किया। जमशेदपुर हाट का उद्देश्य जिले के कारीगरों, शिल्पकारों एवं हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित और बिक्री कर सकें। इसके तहत बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर गांव के वाद्य यंत्र निर्माताओं के साथ-साथ जिले के अन्य कारीगरों के शिल्प एवं क्राफ्ट उत्पाद भी शामिल होंगे...