साहिबगंज, जून 19 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंजी संधारण की अद्यतन स्थिति, लंबित मामलों के निष्पादन एवं मुआवजा वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि भू-अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं निर्धारित समय सीमा में पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाएं ताकि प्रभावित लोगों को समय पर लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, फाइलों के उचित रख-रखाव व कर्मियों की उपस्थिति पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अभिलेखों का डिजिलाइजेशन भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। ...