चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा।भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्दिष्ट अनुदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का प्रथम त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सदर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का प्रथम त्रैमासिक निरीक्षण हुआ । इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा ईवीएम वेयर हाउस परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, अग्निशमन यंत्रों आदि का जायजा लेते हुए पृथक संधारित पंजी का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा वेयर हाउस परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क व अनुशासित रहने का निर्दे...