सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने बुधवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। डीसी ने सभी मशीनों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित रखने का निर्देश देते हुए नियमित अंतराल पर सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों, सुरक्षा गार्डों की तैनाती तथा प्रवेश एवं निकास रजिस्टर की जांच की। इसी क्रम में डीसी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग व्यवस्था और निगरानी प्रणाली की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस में तैनात सुरक्षाबलों की लॉग बु...