जमशेदपुर, जून 27 -- उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण गुरुवार को किया। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के पीछे स्थित वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, यूपीएस बैकअप और तकनीकी उपकरणों की कार्यशीलता की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उपायुक्त को उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि ईवीएम की स्थिति नियमित रूप से जांची जाती है तथा आयोग के मानकों के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक माह वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है और इसकी अद्यतन रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजी जाती है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व...