सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था तथा रिकॉर्ड के संधारण की विस्तृत जानकारी ली। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मशीनों को निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षित रूप से रखा जाय। साथ ही नियमित रूप से सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाय। उन्होंने वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति तथा प्रवेश रजिस्टर की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...