लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान डीसी ने वेयरहाउस में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल उपकरणों की भौतिक स्थिति, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था एवं रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की और कई दिशा निर्देश जारी किये। उन्‍होने परिसर के अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, तैनात सुरक्षा बलों, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...