जामताड़ा, अप्रैल 30 -- डीसी ने किया ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रिमासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं जांच प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजा जाता है। मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...