साहिबगंज, जून 21 -- बोरियो, प्रतिनिधि डीसी हेमंत सती ने शनिवार को प्रखंड के बिंदरी बन्दरकोला मौजा में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के पठन-पाठन, भोजन, आवास संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं के पठन-पाठन, भोजन, बालिका सशक्तिकरण, जिम, खेलकूद की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। वहां के बाद डीसी रंगमटिया स्वास्थ्य केन्द्र आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था की जानकारी ली। रंगमटिया के बाद डीसी ने बोरियो सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, मरीज वार्ड, पूछताछ केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, नेत्र वार्ड, लैब, टूनेट लैब आदि का...