सिमडेगा, फरवरी 5 -- सिमडेगा। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कारा मंडल की विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीसी ने कारा मंडल सुरक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए जेल भवन की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी सहित विद्युत व्यवस्था सहित अन्य संरचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने कारा सुरक्षा को लेकर आवश्यक व दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कारा सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतने की बात कहीं। इसके अलावा कारा कई कार्य योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। डीसी ने योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया। बैठक में एसी ज्ञानेंद्र, कारा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...