बोकारो, जून 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरूवार शाम उपायुक्त की मौजूदगी में सम्मान फाउंडेशन कंपनी के अधिकारी व 108 एंबुलेंस कर्मियों के बीच हुई वार्ता के बाद बीते तीन दिनों से जारी हड़ताल समाप्त हो गयी। कंपनी की मनमानी पर उपायुक्त ने अधिकारी को जमकर फटकर लगाई। एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से इमरजेंसी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने व रेफर मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने की सेवाएं प्रभावित रहा। उपायुक्त के संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि कंपनी सरकार द्वारा तय वेतन 14,418 रूपये कर्मियों को देगी। डीपीएम को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिले में कार्यरत सभी 93 एंबुलेंस कर्मियों की उपस्थिति हर माह 1 तारीख तक भेज देंगे। साथ हर माह के 11 तारीख को इनके अकाउंट की क्या स्थिति है, हमारे सामने प्रस्तुत करेंगे। फरव...