बोकारो, जून 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीएस सिटी के सेक्टर वन सी व भर्रा बस्ती को जोड़ने वाली पुल का भी जायजा लिया। जहां पूर्व में मवेशियों के करंट लगने से दो पक्षों में विवाद हो गया था। डीसी ने चास सडीओ, बीडीओ, सीओ से पूर्व की घटना की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने गरगा नदी में जल कुंभी व गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने गरगा नदी की साफ- सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई केवल त्योहार के समय ही करना सही नहीं है। इसकी साफ-सफाई नियमित होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम चास प्रशासन को अतिरिक्त मानव बल लगाकर गरगा नदी की साफ-सफाई कराने व नदियों को गंदा नहीं करने के लिए आस-पास के इलाकों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। डीसी ने इस क्रम में नदियों के किनारे...