चतरा, नवम्बर 4 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त्कीर्तिश्री ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों की समस्याएँ एवं जनशिकायतों को सुना। इस दौरान जनशिकायत कोषांग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में पीएम किसान, भूमि विवाद, आपूर्ति व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, दिव्यांगजन पेंशन, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। इस दौरान इटखोरी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम हुरनाली के अम्मीटांड़ से प्राप्त पेयजल संबंधी एक आवेदन पर जिसमें सरकारी जलमीनार से पेयजल के लिए पानी नहीं लेने देने व अपना निजी उपयोग में लाने की बात लिखी गयी है। इस पर उपायुक्त ने दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इटखोरी सोमनाथ वांकिरा को मौके पर जाँच कर नियमसंगत निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्...