हजारीबाग, जुलाई 17 -- इचाक, प्रतिनिधि। डाड़ीघाघर पंचायत अंतर्गत पूरनपनिया और सिमरातरी गांव के आदिवासियों के वर्षों पुरानी सड़क की मांग को पूरा करने के मकसद से जिले के डीसी शशि प्रकाश सिंह बुधवार को घनघोर बारिश के बीच पुरनपनिया पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ फफूंदी तिलैया मांझी टोला से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर सड़क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुर्गम और कंकड़ पत्थर से भरे रास्ते का अवलोकन करते हुए पुरन पनिया और सिमरातरी गांव के लोगों को सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुखिया नंदकिशोर कुमार को पुराणपणिया गांव में सार्वजनिक स्थल का चयन कर आदिवासियों की सुविधा को देखते हुए एक सामुदायिक भवन के निर्माण का मांग पत्र देने को कहा। उन्होंने फॉरेस्टर सूरज कुमार सिंह को वन एरिया की भूमि से प्रतिबंध हटा...