हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा डीसी ने की। बैठक में मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास , अम्बेडकर आवास , अबुआ आवास , बिरसा कूप संवर्धन , डोभा , बिरसा हरित कुप निर्माण, बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीडी जेनरेशन, जिओ टैगिंग, जन मन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस और जेएसएलपीएस के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस मौके पर डीसी ने आवास योजनाओं में कम प्रगति वाले प्रखंडों पर असंतोष जताते हुए लंबित आवासों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मस्टर रोल जेनरेशन को बढ़ावा देने, अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने और मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्च...