गुमला, जनवरी 30 -- गुमला संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र,बालिका गृह और नारी निकेतन का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं,बालिकाओं और नारी निकेतन में रह रही महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली।उपायुक्त ने मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो युवा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उन्हें जिला प्रशासन हरसंभव सहायता देगा। बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बालिकाओं को बेहतर सुव...