गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को जमुआ के आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, भोजन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की संख्या, पानी, बिजली, सीसीटीवी कैमरे, छात्रावास, शिक्षकों की संख्या आदि की जानकारी ली। डीसी ने विद्यालय के भोजन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीसी ने छात्राओं से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उनके पढ़ने की गुणवत्ता की जांच की। छात्राओं के कोर्स से संबंधित ...