कोडरमा, अक्टूबर 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को मरकच्चो प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जामू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी, प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित टेस्ट, प्रोजेक्ट इंपैक्ट की गतिविधियाँ, पाठ्यक्रम की प्रगति, पोषण वाटिका, विद्यालय परिसर की स्वच्छता तथा मध्याह्न भोजन व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और अंग्रेज़ी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर उपायुक्त ने उनकी प्रशंसा की तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बधाई दी। निरीक्षण के उपरा...