हजारीबाग, अप्रैल 24 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। गुरुवार 24 अप्रैल को समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। उपायुक्त ने विभिन्न संचार माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर पुलिस तथा प्रखंड स्तर पर संबंधित अधिकारीयों को बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ प्रभावी कारवाई करने को कहा। उन्होंने जिलास्तर के सभी चेक पोस्ट का सुचारू व गंभीरता से बालू से लदे वाहनों की जांच एवं परिचालन पर रोक लगाने की बात कही। उपायुक्त ने मार्च माह में पूरे जिले से मात्र एक अवैध वाहन पर एफआईआर की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सघन जांच...