सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से झारखंड शिक्षा परियोजना, सरायकेला-खरसावां अंतर्गत अभिभावक-शिक्षक बैठक संबंधी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। 13 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक होगी। जागरूकता रथ आमलोगों को विद्यालयों में आयोजित बैठकों की उपयोगिता एवं महत्त्व से अवगत करायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों की शिक्षा, उपस्थिति तथा शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना है। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाली शैक्षणिक कठिनाइयों का समाधान निकालना, विद्यालयों में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा विद्यालय त्याग दर को न्यूनतम करना प्राथमिकता होगी। इस ...