जामताड़ा, जुलाई 18 -- डीसी ने अटेंडेंस परफॉर्मेंस में सुधार लाने का दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के तहत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीसी ने ई विद्यावाहिनी एप पर शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था, विद्यालयों में चल रहे सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण योजना, स्कूल सर्टिफिकेशन, सीपीडी ट्रेनिंग, एनआईएलपी, पीएम श्री स्कूल, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। साथ हीं अटेंडेंस परफॉर्मेंस में करें सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हाल में बच्चे ड्रॉपआउट नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने कस्तूरबा गांधी ...