अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीसी निर्माण, प्रशिक्षण, सामूहिक सहभागिता समेत सहायक वित्त लेखाधिकारी को पीएमश्री में जारी धनराशि व्यय न होने पर नोटिस जारी किया है। बीएसए ने तय समय पर धनराशि व्यय और कार्य पूर्ण न होने पर रिन्यू न करने की भी चेतावनी जारी की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने पत्र जारी कर बताया 26 दिसंबर को पीएमश्री विद्यालयों को जारी मद की समीक्षा अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाना है। जिसके संबंध में कई गूगल मीट आयोजित किए गए पर डीसी निर्माण ज्ञानेंद्र गौतम द्वारा बैठक में शामिल होकर व्यय का ब्योरा नहीं दिया गया। पीएमश्री को जारी मदवार व्यय संतोष जनक नहीं है। यदि कार्य में सुधार नहीं पाया जाता है तो अगले वित्तीय वर्ष के लिए नवीनीकरण संभव नहीं होगा। वहीं डीसी सामूहि...