जमशेदपुर, अगस्त 9 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जनशिकायत निवारण दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक एवं सामुदायिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं तथा कई मामलों में ज्ञापन भी सौंपे। पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, घर एवं जमीन को लेकर दबंगों द्वारा उत्पीड़न, भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें, बिजली समस्या, विस्थापन से जुड़े मुद्दे, दुकान आवंटन, स्टे ऑर्डर, बार लाइसेंस, स्कूल से टीसी दिलाने, पारिवारिक विवाद, कचरा निस्तारण की समस्या, दिव्यांगजन को सरकारी सहायता व योजनाओं का लाभ दिलाने, जॉब, चिकित्सा सहायता सहित अन्य जनसमस्याओं से जुड़े आवेदन उपायुक्त को प्राप्त हुए। उन्होंने आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश द...