बोकारो, अगस्त 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 4 सिटी सेंटर में आयोजित नौ दिवसीय गणेश महोत्सव में उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होकर भगवान श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना की। पूजन के बाद डीसी ने जिलेवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग पर्व-त्योहार को आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द के साथ मनाएं। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसी ने आयोजकों को आश्वस्त किया कि पर्व-त्योहार के दौरान जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सहयोग और सामंजस्य बनाकर पर्व मनाएं, ताकि बोकारो जिला सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...