कोडरमा, नवम्बर 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज एवं उप विकास आयुक्त रवि जैन ने शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड का दौरा किया। दौरे के दौरान दोनों अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं एवं संस्थानों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन दरदाही का भ्रमण किया और संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने उत्पादन, विपणन एवं किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु कई सुझाव दिए। इसके बाद अधिकारियों ने तेलोडीह स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पेयजल की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षित जलसहिया द्वारा नियमित रूप से की जाए और उसका प्रतिवेदन सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए। इसके उपरांत उपायुक्त पंचखेरो जलाशय पहुंच...