लोहरदगा, जून 26 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय बस्ती में स्थित प्राचीन जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर (छोटकागढ़) के ऐतिहासिक रथ यात्रा को पारंपरिक रूप से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को लोहरदगा के उपायुक्त डा कुमार ताराचंद, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत ने मंदिर रथ यात्रा के मार्गों और अखिलेश्वर धाम परिसर स्थित गाईचा मंदिर मौसी बड़ी का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए। इस ऐतिहासिक रथ यात्रा मेले में लाखों लोग एकत्रित होते हैं। तीन अलग-अलग रातों में जगन्नाथ महाप्रभु बलराम भगवान और माता सुभद्रा की रथों को खींचने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इसमें जनजातियों की संख्या उल्लेखनीय होती है। भंडरा के रथ मेले में कई जिलों के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।

हिंदी हिन...