कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा। झारखंड राज्य पेंशनर समाज कोडरमा के शिष्टमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने पेंशन अदालत के आयोजन की आवश्यकता पर चर्चा की। डीसी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक तीन माह पर नियमित रूप से पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा, ताकि पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। शिष्टमंडल में पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह, संयुक्त सचिव राम नरेश चौधरी, किशोरी प्रसाद यादव, सुभाष शर्मा, महेश्वर पांडेय, राजेन्द्र सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...