साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनीं । मौके पर उनके समाधान का भरोसा दिलाया। विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग उपायुक्त से मिले। डीसी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान डीसी ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...