जमशेदपुर, जुलाई 22 -- जमशेदपुर।समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के समक्ष रखा। इस अवसर पर नागरिकों के द्वारा बताई गई समस्याएं विविध क्षेत्रों से जुड़ी थीं। इनमें प्रमुख रूप से सड़क मरम्मत व निर्माण, भूमि विवाद, म्यूटेशन एवं नामांतरण की प्रक्रिया में विलंब, योग शिक्षक के रूप में नियुक्ति, पारिवारिक विवाद, नौकरी, अनुकंपा नियुक्ति, आवासीय प्रमाण पत्र, नाली जाम की समस्या, लंबित पेंशन, वेतन भुगतान, विधवा व दिव्यांग पेंशन, लेबर कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई में विलंब, अतिक्रमण, ऑनलाइन लगान जमा करने में आ रही तकनीकी दिक्कतें, चौकीदार नियुक्ति को दूसरी सूची, मेडिकल सहायता, बिल्डर के खिलाफ शिकायत, एफआई...