सिमडेगा, अप्रैल 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर ठेठईटांगर प्रखंड के घुटबहार बेलाटोली गांव में पेयजल की सुविधा बहाल हो गई है। डीसी के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों ने गांव में खराब पड़े सोलर जल मिनार की मरम्मत की। मरम्मत के बाद पहली बार जल मिनार से गांव वालो ने पेयजल का उपयोग किया। इधर गांव में पेयजल सुविधा बहाल होने पर ग्रामीणों ने डीसी सहित विभागीय अधिकारियों के प्रति अभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान ने 31 मार्च के अंक में विकास से कोसों दूर है घुटबहार का बेलाटोली गांव नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को गांव में पेयजल की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में विभागीय अधिकारियो ने...