सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पांच दिनों से बेटे का शव को देखने की आस लगाए बैठी मां को डीसी कंचन सिंह का सहारा मिला है। डीसी के पहल पर अब ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के गमहरझरिया निवासी जसमती देवी अपने दिवंगत बेटे ओमचंद्र मांझी का शव अपने पैतृक गांव ला पाएगी। हिन्दुस्तान के सोमवार के अंक में सिमडेगा के मजदूर का शव पांच दिनों से पड़ा है गुजरात में शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर डीसी कंचन सिंह ने संज्ञान लेते हुए श्रम अधिक्षक वाल्टर कुजूर एवं नियोजन पदाधाकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा को बेबस महिला की मदद करने का निर्देश दिया। वहीं हिन्दुस्तान के पहल पर युवा समाजसेवी प्रदीप जयसवाल, पंकज कुमार, कलिन्द्र बेसरा और शहदेव गोंड़ दिवंगत ओमचंद्र मांझी की मां जयमती देवी को लेकर श्रम अधिक्षक के कार्यालय पहुंचे थे। जहां श्रम अधीक्षक ने कागजी प्रक्रिया...