गढ़वा, मई 7 -- मझिआंव। प्रखंड अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत में उपायुक्त के निर्देशानुसार मनरेगा से बने कूप निर्माण सहित अन्य योजनाओं की जांच जिला स्तरीय टीम के द्वारा मंगलवार को की गई। जांच टीम के द्वारा मनरेगा योजना से सिंचाई कूप निर्माण, डोभा सहित अन्य योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। स्थल जांच करते हुए टीम के द्वारा फोटो और वीडियोग्राफी भी की कई। उपायुक्त से शिकायत की गई थी कि मनरेगा योजनाओं में मजदूर से काम कराने के बजाए मशीन से कराया गया। मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी शतीश भगत ने बताया कि जिला द्वारा गठित टीम जांच की। जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...