सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मनरेगा योजना में विभिन्न प्रखंडो में कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटरो का स्थानांतरण किया गया है। डीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए सात प्रखंडो में पदस्थापित कम्प्युटर ऑपरेटरो को जिले के अन्य प्रखंडो में स्थानांतरण किया है। सभी कम्प्युटर ऑपरेटरो को तीन दिनों के अंदर नव पदस्थापित प्रखंडो में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। डीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बांसजोर प्रखंड में पदस्थापित कम्प्युटर सहायक अरुण बांडो को जलडेगा, बांसजोर के कम्प्युटर ऑपरेटर अब्दुल वासित को पाकरटांड़, पाकरटांड़ के ऑपरेटर को बांसजोर, ठेठईटांगर प्रखंड के ऑपरेटर कैलाश यादव को बोलबा, बोलबा के ऑपरेटर आनंद महली को ठेठईटांगर, कोलेबिरा के जितेंद्र पंडा को बानो और बानो के कम्प्युटर ऑपरेटर सूर्यनाथ सिंह क...