कोडरमा, जनवरी 21 -- चंदवारा। डीसी ऋतुराज के निर्देश पर जिले में करीब एक साल पहले बने व नये सड़कों का जांच शुरू की गई है। मंगलवार को चंदवारा प्रखंड में बने आरइओ समेत अन्य विभाग से बने सात सड़कों की जांच एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल के नेतृत्व में की गई। इसमें चंदवारा बीडीओ अलावे पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता भी शामिल थे। जांच में रिपोर्ट दो से तीन दिनों में सौंपी जायेगी। रिपोर्ट के बाद सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व विभागीय प्राक्कलन के अनुरूप किया गया है की नहीं, इसकी जानकारी मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...