बोकारो, मई 8 -- बेरमो, प्रतिनिधि। डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में खराब पड़े चापाकल को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा गुरुवार को दुरूस्त कर दिया गया ताकि छात्राओं को किसी तरह की पेयजल की कोई समस्या नहीं हो। जानकारी हो कि इस विद्यालय की वार्डन ने चापाकल खराब होने की जानकारी देते हुए मरम्मत करने का अनुरोध किया था। इधर, डीसी ने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खराब पड़े चापाकलों को दुरूस्त कराने को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खराब चापाकल की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित टीम भेज मरम्मत करना सुनिश्चित करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...